कल भारत में लॉन्च होगी हुंडई वरना: 20 इंच के डुअल-स्क्रीन सेटअप और सनरूफ के साथ मिलेंगे ADAS जैसे सेफ्टी फीचर
Hindi News Tech auto Hyundai Verna To Be Launched In India हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) कल (मंगलवार, 21 मार्च) भारत में मिड-साइज सेडान सेगमेंट में अपनी अपकमिंग कार वरना को लॉन्च करने वाला है। कंपनी न्यू जनरेशन वरना की लॉन्चिंग से पहले सोशल मीडिया पर अब तक लुक और फीचर्स जुड़ी कई डिटेल्स शेयर कर चुकी है। आइए इन पर एक नजर डालते हैं... हुंडई वरना : एक्सपेक्टेड प्राइस कंपनी इसकी प्राइस और वैरिएंट के बारे में 21 मार्च को खुलासा करेगी। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि न्यू जनरेशन वरना की एक्स शोरूम कीमत 10 से 19 लाख रुपए के बीच हो सकती है। बायर्स कार को 25 हजार रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। हुंडई वरना : पावरट्रेन नई वरना में मौजूदा 1.
Leave a Reply