किसान नेता से करौली सरकार बाबा बनने का सफर: 14 एकड़ में फैले आश्रम, लग्जरी कार और कोठी के हैं मालिक; मेडिकल साइंस को देते हैं चैलेंज
कानपुर 10 मिनट पहले कानपुर के करौली सरकार के बाबा संतोष सिंह भदौरिया। कानपुर में सोमवार को करौली सरकार आश्रम के बाबा संतोष सिंह भदौरिया पर FIR दर्ज हुई। नोएडा में रहने वाले डॉ. सिद्धार्थ ने आश्रम में मारपीट का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद दैनिक भास्कर ने मामले की पड़ताल की। इसमें चौंकाने वाली कहानी सामने आई। स्थानीय लोग बताते हैं कि संतोष सिंह भदौरिया शहर में एक सामान्य आदमी थे। साल 2003 के पहले वह शिवसेना के नेता थे। हालांकि साल 2003 के बाद उन्होंने किसान यूनियन जॉइन कर लिया। 2003 से 2010 तक कि
Leave a Reply